-हिंदू उम्मीदवारों को हराकर चुनाव जीते 92 जीते उम्मीदवार
भोपाल । भारतीय जनता पार्टी ने नगरीय निकाय के चुनाव में 380 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिए थे। इसमें से 92 मुस्लिम पार्षद चुनकर आए हैं। सबसे बड़े आश्चर्य की बात यह है कि भाजपा के 25 मुस्लिम पार्षद कांग्रेश के हिंदू उम्मीदवारों को हराकर चुनाव जीते हैं। यह अलग बात है 209 निकायों में मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव हार गए।
अनूपपुर में भाजपा के अब्दुल कलाम ने कांग्रेश के अशोक त्रिपाठी को पराजित किया। वहीं कटनी में मोहम्मद अयाज ने कांग्रेस के मोहनलाल को पराजित किया। छतरपुर के अकरम खान और अनीशा खान को भाजपा निर्विरोध चुनाव जिता कर लाई। ग्वालियर खंडवा बुरहानपुर में 4-4 टीकमगढ़ खंडवा देवास नर्मदापुरम में भाजपा के 2-2 मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव जीते हैं। भाजपा ने भोपाल, इंदौर और जबलपुर में मुस्लिमों को टिकट नहीं दिए थे। उज्जैन के भाजपा की आबिदा ने कांग्रेश की वैशाली को चुनाव हराकर विजय प्राप्त की।