नई भूमिका में सामाजिक उत्तरदायित्व ईमानदारी से निभाएँ : उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव

पीपुल्स यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में हुए शामिल
भोपाल । उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव पीपुल्स यूनिवर्सिटी के वर्ष 2015 के एमबीबीएस विद्यार्थियों के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अब नई भूमिका और नई जिम्मेदारियों का दायित्व उठाने का समय है। पूरी ईमानदारी से अपने कर्त्तव्यों का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में डॉक्टर्स की भूमिका देवतुल्य रही है। संस्थान ने इस विकट परिस्थिति में संयम के साथ अपना सामाजिक उत्तरदायित्व निभाया है।
निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के चेयरमेन प्रो. डॉ. भरत शरण सिंह ने कहा कि विद्यार्थी अब तक संरक्षित वातावरण में थे, अब इस लेयर से बाहर आ गये हैं। सभी निर्णय अब स्वयं लेने होंगे। श्री सिंह ने कहा कि मेडिकल ऐसा प्रोफेशन है, जिसमें आप जहाँ से चाहेंगे, अपना काम शुरू कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिस शपथ का संकल्प लिया है, उस पर खरे उतरें। पीपुल्स यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. राजेश कपूर, एम.डी. रोहित पंडित और वाइस डीन वी.के. यादव सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।