इन्दौर । नवलखा स्थित मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर पर रविवार 7 अगस्त को भगवान महादेव की भव्य शाही सवारी का आयोजन किया जाएगा। मनकामेश्वर महादेव अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए शाही सवारी के रूप में नगर भ्रमण पर निकलेंगे। शाही सवारी सुबह 10 बजे मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर सम्पूर्ण अग्रवाल नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में होते हुए पुनः मंदिर पहुंचेगी। इसके साथ ही मंदिर पर 8 से 10 अगस्त तक कोलकाता के कलाकारों द्वारा निर्मित काशी विश्वनाथ स्थित ज्ञानवापी शिवलिंग की प्रतिकृति की झांकी भी आम भक्तों के लिए दर्शनार्थ रहेगी। मंदिर पर प्रतिदिन रजत मंडित गर्भगृह एवं शिवलिंग का मनोहारी पुष्प श्रृंगार भी किया जा रहा है।
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विष्णु बिंदल, संयोजक बी.के. गोयल एवं अजय खंडेलवाल ने बताया कि शाही सवारी में शिवजी की बरात भी आकर्षण का केन्द्र रहेगी, जिसमें भूत, पिशाच, चुड़ैल और अन्य गण भी शामिल रहेंगे। भजन गायक भोंपूजी अपने भजनों की भजन गंगा बहाते हुए चलेंगे। सोमवार 8 अगस्त से बुधवार 10 अगस्त तक काशी के ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग की प्रतिकृति की झांकी का प्रदर्शन भी मंदिर पर होगा। इस झांकी का निर्माण कोलकाता से आए 15 कलाकारों द्वारा पिछले आठ दिनों से किया जा रहा है। झांकी के दर्शनार्थ आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। इसी तरह गुरुवार 11 अगस्त को रक्षाबंधन के पावन अवसर पर प्रातः 5 बजे से महाकाल की तर्ज पर मनकामेश्वर महादेव की भस्म आरती भी होगी, जिसमें मंदिर ट्रस्ट के संरक्षक एवं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय तथा क्षेत्र के विधायक आकाश विजयवर्गीय भी मुख्य रूप से शामिल होंगे। मंदिर ट्रस्ट ने सभी भक्तों से शाही सवारी, झांकी दर्शन एवं भस्म आरती में शामिल होकर पुण्य लाभ उठाने का आग्रह किया है।