हर घर तिरंगा अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 25 में निकाली गई तिरंगा यात्रा

घर-घर वितरित किया तिरंगा

पूर्व मंत्री उमा शंकर गुप्ता ने किया तिरंगा यात्रा किया शुभारंभ
भोपाल । राजधानी भोपाल के नागरिकों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के प्रति अगाध प्रेम, राष्ट्रीयता और देशभक्ति का जज्बा दिखाई दे रहा है। आजादी के 75 वर्ष होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी के तारतम्य में रविवार को भोपाल के वार्ड क्रमांक 25 में दक्षिण पश्चिम के पूर्व विधायक उमा शंकर गुप्ता के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर तिरंगा यात्रा के दौरान हर घर तिरंगा का वितरण किया। इस अवसर पर भाजपा के नव नियुक्त पार्षद जगदीश यादव, वरिष्ठ नेता लीलेन्द्र सिंह मारण सहित अन्य नेता उपस्थित थे।