-मनीष सिसोदिया पर जब सीबीआई का शिकंजा कसने लगा तो वे दिल्ली को बर्गलाने लगे हैं :आदेश गुप्ता
नई दिल्ली ।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता एवं नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी की अगुवाई में आज भाजपा सांसदों एवं विधायकों ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पार्टी से बर्खास्त करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। नई आबकारी नीति के तहत शराब माफियाओं से मिली भगत कर करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार करने वाले सिसोदिया के खिलाफ भाजपा नेताओं ने नारेबाजी की। केजरीवाल के खिलाफ भाजपा नेताओं ने नारे लगाए कि भ्रष्टाचार के तीन दलाल, जैन, सिसोदिया और केजरीवाल। इसके साथ ही उन्होंने सिसोदिया की बर्खास्तगी की मांग की।
इस मौके पर आदेश गुप्ता ने कहा कि मनीष सिसोदिया अब यह समझ चुके हैं कि सीबीआई उनकी सभी भ्रष्टाचार की परते खोलने वाली है। ऐसे में अब वह पूरे मुद्दे को पलटने में लगे हुए हैं। इसलिए वे सीबीआई को गुमराह करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब से नई आबकारी नीति लागू हुई है केजरीवाल के सह पर शराब माफियाओं के साथ मिली भगत कर सिसोदिया पैसे बनाते रहे और जब सीबीआई ने जांच शुरु की तो अपनी पोल खुलने की डर से तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।
श्री गुप्ता ने कहा कि हमेशा से नई आबकारी नीति को फायदें की नीति बताने वाले सिसोदिया 16 नवंबर 2021 को जब नई आबकारी नीति लागू हुई तब से इस नीति की तारीफों के पुल बांधे जा रहे थे, लेकिन नौ महीनों बाद 6 अगस्त को सिसोदिया का सुर बदल गया और वे कहने लगे कि इस नीति से दिल्ली के राजस्व को घाटा हुआ है। चाहे वह किसी भी तरह की बात करें लेकिन आखिर 9 महीनों के बाद उन्हें घाटा और मुनाफें की बात याद आई जबकि दिल्ली भाजपा हमेशा से इसे एक विनाशकारी नीति बताती रही है।
श्री गुप्ता ने कहा कि सिसोदिया जिस घाटे की बात कर रहे हैं, उसके कारण वे स्वयं हैं। 144 करोड़ रुपये शराब माफियाओं के माफ करना, शराब बोतलों की मूल्य दरें कम करना और शराब माफियाओं के साथ मिली भगत कर करोड़ों रुपये का घोटाला करने का नतीजा है कि दिल्ली के राजस्व में अचानक कमी आ गई है। उन्होंने कहा कि अब तो सिसोदिया के बयान से भी स्पष्ट हो चुका है कि सिर्फ दाल में काला ही नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली है। इसलिए हमारी मांग है कि सिसोदिया को मंत्रिमंडल से तुरंत बर्खास्त करें ताकि दिल्ली को और बर्बाद होने से रोका जा सके।
नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि शराब माफियाओं के दवाब में आज सिसोदिया दिल्ली को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। शराब माफियाओं के साथ हाथ मिलाकर करोड़ों रुपये लेकर सिसोदिया ने मास्टर प्लान का उलंघन किया है। उन्होंने कहा कि आज सिसोदिया उपराज्यपाल को दोषी ठहरा रहे हैं लेकिन वे इस बात को क्यों नहीं बता रहे हैं कि आखिर जिस नीति में नियमों को ताख पर रखकर शराब के ठेके खोलने की अनुमति दी गई हो, उस पर उपराज्यपाल मोहर कैसे लगा दें। उपराज्यपाल ने संविधान और नियमों को प्राथमिकता देते हुए इस पर रोक लगाई है।
सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि बर्बाद होती दिल्ली की सुध लेने की बजाय अरविंद केजरीवाल दूसरे राज्यों के राजनीतिक पर्यटन में व्यस्त हैं। उन्हें दिल्ली में क्या हो रहा है, इससे उन्हें मतलब तक नहीं है। आज दिल्ली का स्वास्थ्य मंत्री जेल के अंदर है, लेकिन केजरीवाल उसे मंत्रालय से निकाल नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री के खिलाफ सीबीआई जांच बैठ चुकी है, ऐसे में अगर सिसोदिया के पास थोड़ी भी नौतिकता बची हो तो वे तुरंत अपने पद से इस्तीफा दें। इस प्रदर्शन में सांसद हंसराज हंस, प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल, विधायक मोहन सिंह बिष्ट, अजय महावर, ओ पी शर्मा, अनिल वाजपेयी, अभय वर्मा एवं जितेन्द्र महाजन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।