251 किलो चांदी से दमकेगा अलीजा का दरबार ::

इन्दौर। कैलाश मार्ग स्थित वीर बगीची में मंगलवार को एक अनूठा आयोजन भक्तों को देखने को मिलेगा। जहां एक ही कुंड में बद्रीविशाल व अलीजा सरकार नौका विहार कर भक्तों को दर्शन देंगे। नौका विहार के लिए मंदिर परिसर में ही अस्थाई कुंड भी बनाया जाएगा। मोगरे व विभिन्न किस्मों के फूलों से फूल बंगला सजेगा, जो यहां आने वाले भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहेगा। दो दिवसीय आयोजन में अलीजा सरकार मांडफिया स्थित सांवरिया सेठ स्वरूप में भक्तों को दर्शन देंगे। महोत्सव की शुरूआत सुबह अभिषेक पूजन के साथ होगी तो वहीं शाम को नौका विहार का मनोहारी उत्सव मनाया जाएगा।
गादीपति ब्रह्मचारी पवनानंद महाराज ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वीर बगीची में श्री बद्रीविशाल धाम का 14 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। मंगलवार 13 मई को प्रात: 7 बजे विद्वान पंड़‍ितों के निर्देशन में भगवान बद्रीविशाल व अलीजा सरकार का अभिषेक, पूजन व आरती होगी। बद्रीविशाल व अलीजा सरकार फूल बंगले में भक्तों को दर्शन देंगे। शाम 7 बजे से नौका विहार का मनोहारी उत्सव मनाया जाएगा। जिसमें बद्रीविशाल व अलीजा सरकार एक साथ नौका विहार करेंगे। वीर अलीजा भक्त मंडल द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ भी किया जाएगा। वार्षिकोत्सव का मुख्य उत्सव बुधवार 14 मई को मनाया जाएगा। जिसमें सुबह के सत्र में बद्रीविशाल का अभिषेक, पूजन व महाआरती की जाएगी। अलीजा सरकार मांडफिया स्थित सांवरिया सेठ के स्वरूप में भक्तों को दर्शन देंगे। प्रात: 10 बजे गादीपति पवनानंद महाराज व पंचअग्नि अखाड़ा सचिव संपूर्णानंद ब्रह्मचारी भक्तों पर प्रवचनों की अमृत वर्षा करेंगे। सांय 7 बजे महाआरती के पश्चात प्रसादी का वितरण किया जाएगा।
:: एक क्वींटल विभिन्न किस्मों के फूलों से सजेगा अलीजा का दरबार ::
गादीपति ब्रह्मचारी पवनानंद महाराज ने बताया कि वीर बगीची में आयोजित दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के दौरान एक क्वींटल विभिन्न किस्मों के फूलों से अलीजा सरकार व बद्रीविशाल का भव्य फूल बंगला सजाया जाएगा। 10 कलाकारों द्वारा एक क्वींटल मोगरे, रंजनीगंधा व गेंदों के फूलों से फूल बंगला बनेगा, जो यहां आने वाले भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। वहीं नौका विहार के लिए मंदिर परिसर में 10 बाय 20 फीट का अस्थाई कुंड भी बनाया जाएगा। कुंड में केशर, कमल, सुंगधित द्रव्य, इत्र और गुलाब की पंखुड़ी डाली जाएगी, जिसकी महक से पूरा परिसर महकेगा।
:: भूमि पूजन 14 मई को : गर्भगृह का होगा जिर्णोद्धार ::
वीर अलीजा भक्त मंडल ने बताया कि बुधवार 14 मई को गादीपति ब्रह्मचारी पवनानंद महाराज एवं संपूर्णानंद ब्रह्मचारी महाराज द्वारा अलीजा सरकार के गर्भगृह का भूमिपूजन किया जाएगा। भूमि पूजन के पश्चात अलीजा सरकार के गर्भगृह का जिर्णोद्धार का कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा। मंदिर का गर्भगृह फिलहाल 10 बाय 10 फीट का है जो बढ़कर 20 बाय 20 फीट का होगा। इसके अलावा 251 किलो चांदी से गर्भगृह को रजत मंड़‍ित किया जाएगा। गर्भगृह का जिर्णोद्धार 1 साल में पूरा होगा।