पीएम मोदी, शाह, राजनाथ आदि ने झुनझुनवाला के निधन पर जताया शोक

नई दिल्ली (ईएमएस)। शेयर मार्केट के दिग्गज इंवेस्टर राकेश झुनझुनवाला का 62 वर्ष की उम्र में रविवार को निधन हो गया। राकेश झुनझुनवाला लंबे समय से कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रस्त थे। उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में सुबह 6.45 बजे आखिरी सांस ली। दलाल स्ट्रीट के बिग बुल नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला के निधन पर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई बड़े दिग्गजों ने उनके निधन पर शोक संवेदना प्रकट की हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है राकेश झुनझुनवाला एक अदम्य साहस वाले व्यक्ति थे, जीवन से भरपूर, मजाकिया और व्यावहारिक। वह अपने पीछे वित्तीय दुनिया में एक अमिट योगदान छोड़ गए हैं। वह भारत की प्रगति के प्रति भी बहुत भावुक थे। उनका जाना दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ॐ शांति। गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा राकेश झुनझुनवाला के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। उनके विशाल अनुभव और शेयर बाजार की समझ ने अनगिनत निवेशकों को प्रेरित किया है। उन्हें उनके बुलंद दृष्टिकोण के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ॐ शांति शांति।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया अनुभवी निवेशक राकेश झुनझुनवाला के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हूं। उन्हें व्यापार और उद्योग जगत में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा। वह भारतीय शेयर बाजार में निवेश की संस्कृति बनाने में सबसे आगे थे। उनके परिवार और करोड़ों प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। नितिन गडकरी ने ट्वीट किया निवेशक, ट्रेडर और व्यवसायी राकेश झुनझुनवाला के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। वह भारत की विकास गाथा का हिस्सा रहे हैं और नवोदित निवेशकों के लिए एक प्रेरणा हैं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। शांति। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट में लिखा राकेश झुनझुनवाला नहीं रहे। साहसिक निवेशक, जोखिम लेने वाला व्यक्तित्व, शेयर बाजार की उत्कृष्ट समझ रखने वाला, अपने दृष्टिकोण को लेकर मुखर, वह अपने आप में एक लीडर थे। मैं उनके और मेरे बीच हुई कई बातचीत को याद कर रही हूं। उन्हें भारत की ताकत और क्षमताओं में दृढ़ विश्वास था। मेरी शोक संवेदनाएं।
केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने लिखा दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। वह करोड़ों लोगों के प्रेरणास्रोत थे। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। ॐ शांति। सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा, ‘राकेश झुनझुनवाला न केवल एक उत्कृष्ट व्यवसायी थे, बल्कि उन्होंने भारत की विकास गाथा में लगन से निवेश किया था। उन्हें भारत को एक दशक से अधिक समय के बाद आकासा एयर के रूप नई एयरलाइन कंपनी देने के लिए याद किया जाएगा। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।