नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग क्षेत्र में एक बस के गहरी खाई में गिरने की घटना में सुरक्षा कर्मियों की मौत पर शोक प्रकट किया और हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुर्मू ने कहा जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में आईटीबीपी के जवानों की मौत से दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं।
उन्होंने कहा मैं इस दुर्घटना में घायल हुए जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में एक बस के गहरी खाई में गिरने के कारण भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के कम से कम छह जवानों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सुरक्षाकर्मी अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी से लौट रहे थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आईटीबीपी के 37 जवानों और दो पुलिसकर्मियों को ले जा रही बस चंदनवाड़ी और पहलगाम के बीच गहरी खाई में गिर गई।