संसदीय समिति के भ्रमण की तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न

इन्दौर । ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग हेतु स्थाई 30 सदस्यीय संसदीय समिति का इन्दौर एवं उज्जैन जिले का भ्रमण 20 से 23 अगस्त तक प्रस्तावित है। समिति के भ्रमण की तैयारियों के संबंध में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर मनीष सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ वंदना शर्मा, अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा एवं अपर कलेक्टर राजेश राठौर सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग से संबंधित योजनाओं की इन्दौर जिले में जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं में प्राप्त हुई सफलता तथा उन योजनाओं में निर्धारित किए गए लक्ष्य को पाने में आ रही कठिनाइयां, कमियाँ एवं उनके सुधार हेतु प्रशासन द्वारा अपनाई जा रही कार्यनीति के बारे में संसदीय समिति को यथावत अवगत कराया जाए। उन्होंने समिति के सदस्यों के ठहरने, भोजन एवं भ्रमण से संबंधित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि संसदीय समिति 22 अगस्त को इन्दौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करेगी एवं 23 अगस्त को समिति द्वारा राज्य स्तरीय समीक्षा हेतु बैठक ली जाएगी।