दुबई । एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज दीपक हुडा ने शानदार बल्लेबाजी की। हुडा ने निचले क्रम पर उतरते हुए 14 गेंदों में 16 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने दो चौके लगाये। इस दौरान मोहम्मद हसनैन की गेंद पर हुडा ने जो अपर कट शॉट लगाया उसे देखकर सभी हैरत में पड़ गये। हुडा के इस शॉट को देखकर दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे पूर्व कप्तान विराट कोहली भी हैरत में पड़ गये। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 16 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाकर 28 रन बनाये। अनुभवी बल्लेबाज विराट ने इस मैच में पुरानी लय हासिल करते हुए 44 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाकर सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी खेली। विराट के फार्म में आने से भारतीय टीम को राहत मिली है क्योंकि अक्टूबर-नवंबर में उसके टी20 विश्वकप खेलना है। एशिया कप में अब भारतीय टीम सुपर फोर के दूसरे मैच में मंगलवार को श्रीलंका से खेलेगी।