मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ खुला। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन बाजार में यह उछाल एशियाई बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही दिग्गज कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज आदि कंपनियों से मिले अच्छे संकेतों से आया है।
सेंसेक्स में पॉवर ग्रिड, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन, मारुति, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फाइनेंस आदि कंपनियां के शेयर ऊपर आये जबकि दूसरी ओर कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले, टेक महिंद्रा, विप्रो, सन फार्मा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और बजाज फिनसर्व के शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
वहीं गत दिवस भी बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था।
निवेशकों ने आज सुबह से ही रिलायंसक के अलावा , एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, पॉवरग्रिड और भारती एयरटेल जैसी कंपनियों के शेयर खरीदे। इससे इन कंपनियों के शेयर टॉप शीर्ष पर पहुंच गये। इनके स्टॉक में सुबह 1 फीसदी की बढ़त रही।
वहीं दूसरी ओर जैसी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का माहौल रहने से इसके शेयर गिरे हैं। इस प्रकार बीएसई सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से सिर्फ इन्हीं दो आईटीसी और नेस्टले में आज गिरावट दिख रही जबकि शेष 28 कंपनियों ने बढ़त बनाई है। इसके अलावा बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में भी 0.7 फीसदी की बढ़त रही है।
शेयर बाजार में आज सुबह से ही पावर, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और ऑटो सेक्टर के स्टॉक में तेजी दिख रही है। पेटीएम में भी सुबह से ही 1.5 फीसदी की बढ़त रही।
वहीं अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, तोक्यो और शंघाई के बाजार लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि हांगकांग में नुकसान के साथ कारोबार हो रहा था।