शिक्षक पर्व

हर दिन शिक्षकों के चेहरे पर होती मीठी मुस्कान

जबकि पाठ योजना लिखते लिखते होती थकान।

गर्मजोशी के साथ अपने छात्रों का करते अभिवादन 

छात्रों को तब भी ज्ञान बांटते जब नहीं होता संसाधन

देश में धन कमाना शिक्षक की कभी नहीं रही प्रेरणा

उन्हें काम के प्रति प्यार है, यही है उनकी गुरु दक्षिणा

छात्रों की आवाज को दिल से सुनते तथा समझते 

सच्चे होने से छात्र भी पूर्ण समर्पण के लिए तैयार रहते

छात्रों के चेहरे ही होते हैं शिक्षकों की सच्ची ताकत

हर दिन कक्षा में जाकर छात्रों की करते सच्ची हिफाजत।

शिक्षकों को अपने काम के प्रति होता है  एक विशेष गर्व 

शिक्षक दिवस के दिन उन्हें याद करते, यही है उनका पर्व

आनंद मोहन मिश्र

अरुणाचल प्रदेश

9436870174