‘दुरंगा’ ने कामयाबी का परचम लहराया

 ZEE5 ने कोरियाई शो, ‘फ्लावर ऑफ एविल’ के भारतीय रूपांतरण को दर्शकों के लिए प्रस्तुत किया। ‘दुरंगा’ के नाम से पेश किया गया । 9 भागों की इस सीरीज़ को रोज़ ऑडियो विजुअल्स ने प्रोड्यूस किया है जिसमें गुलशन देवैया, दृष्टि धामी, अभिजीत खांडकेकर, बरखा सेनगुप्ता, राजेश खट्टर, दिव्या सेठ, ज़ाकिर हुसैन ने अहम किरदार निभाए हैं। 

इस सीरीज़ में एक अनोखी प्रेम कहानी को प्रस्तुत किया गया है, जिसमें समित पटेल (गुलशन देवैया द्वारा निभाया गया किरदार) एक अच्छे इंसान, पिता और पति के रूप में नज़र आते हैं। फिर भी, क्या इस आदमी की सादगी पर यकीन किया जा सकता है? इसी बीच, समित की इंस्पेक्टर पत्नी, इरा (दृष्टि धामी द्वारा निभाया गया किरदार) एक ही तरह से हत्या करने वाले एक अपराधी द्वारा सिलसिलेवार तरीके से की जा रही हत्याओं की जाँच-पड़ताल शुरू करती है। उसे शक है कि, एक मनोरोगी सीरियल किलर बाला की आत्महत्या के 20 साल बाद उसका एक साथी इन अपराधों को अंजाम दे रहा है। इस मामले में इरा को अपने पति के अतीत के बारे में चौंकाने वाले राज़ का पता चलता है, और ऐसालगताहैमानोइस सच्चाई से उसका खुशहाल परिवार पूरी तरह बिखर जाएगा।