शहनाज़ गिल ने आजमाई नई वर्कआउट रेज़ीम! 

शहनाज गिल बिग बॉस 13 में भाग लेने के बाद प्रसिद्धि की ऊँचाईयों पर पहुँच गईं। उन्हें अब मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स में अपना क्रश मिल गया है। मार्वल स्टूडियो का थौरः लव एंड थंडर  देखने के बाद से ही  गिल  थौर की चौथी एमसीयू सोलो फिल्म में उनके मनोरंजक अवतार की दीवानी हो गई हैं।

गिल  एक वीडियो में नेटैली पोर्टमैन जैसी दिखने के लिए नए स्टाईल में वर्कआउट करते दिखाई दे रही हैं। नेटैली ने  डिज़्नी+ हॉटस्टार  पर  हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, और इंग्लिश  में स्ट्रीम हो रही इस मूवी में थौर की प्रेमिका, ज़ेन फॉस्टर उर्फ द माईटी थौर का किरदार निभाया है।गिल  ने कहा, ‘‘मैं चाहती हूँ कि थौर इस कौर पे भी थोड़ा ध्यान दे! तो मैं भी नेटेली पोर्टमैन जैसे कोई वर्कआउट-शर्कआउट कर ही लेती हूँ।’’

शहनाज ने भी माना कि थौर उनके मुकाबले ज्यादा मजेदार है। ‘‘और उसकी कॉमेडी?? उफ़्फ़! मेरे से भी ज्यादा फनी है बंदा। हँसा हँसा के न उसने पेट ही दुखा दिया है।’’