गुलशन  ने 6 मिनट में शूट किया 6 पन्नों का सीन

गुलशन देवैया ने 6 पेज के एक सीक्वेंस की शूटिंग मात्र 6 मिनट में पूरी कर दी! ‘शिक्षा मंडल… इंडियाज़ बिगेस्ट एजुकेशन स्कैम’ के सेट पर इस टीम का बड़ा टाइट शेड्यूल था, जहां उनके पास वो लोकेशन सिर्फ चंद घंटों के लिए ही उपलब्ध थी। शो के डायरेक्टर सैयद अहमद अफज़ल ने कहा, “यह बेहद इमोशनल सीन था, जिसमें कई पहलू हैं। यह 6 पन्नों का सीन था, जहां शो के तीन महत्वपूर्ण किरदारों की निजी ज़िंदगियों की उथल-पुथल सामने आती है। हम लोग उस लोकेशन पर आखिरी दिन शूटिंग कर रहे थे, इसलिए हमारे पास बहुत कम समय था और हम पर बहुत ज्यादा प्रेशर था। जब हमारी रिहर्सल पूरी हुई, तो हमने सिर्फ 6 मिनट में यह सीन पूरा कर दिया।”