पल्लवी की ज़िंदगी में हलचल मचाएगी  सोनाली 

 शो ‘अपनापन… बदलते रिश्तों का बंधन’ पल्लवी और निखिल के इर्द-गिर्द घूमता है, जो एक दूसरे से अलग हो चुके हैं । वर्तमान ट्रैक में निखिल की मां – किरण मां (फरीदा दादी) की एंट्री से पल्लवी, निखिल और बच्चे एक हो जाते हैं, निखिल और पल्लवी, निखिल की मां की खातिर असली दंपति होने का नाटक करते हैं, वहीं अब दोनों एक दूसरे को बेहतर ढंग से समझने लगे हैं। निखिल और पल्लवी की ज़िंदगी में आगे और मुश्किलें खड़ी करेंगी पल्लवी की बहन सोनाली, जिसका रोल लीना जुमानी निभा रही हैं।उनका किरदार निखिल और पल्लवी की ज़िंदगी में हलचल मचाएगा, ठीक उसी तरह जिस तरह उसने अतीत में उन दोनों के बीच में गलतफहमियां पैदा की थीं और इस बार वो और ज्यादा गुस्से में लौटी हैं।लीना जुमानी ने कहा, “सबसे पहले तो मैं बालाजी टेलीफिल्म्स की वाकई आभारी हूं क्योंकि उन्होंने हमेशा मुझे राह दिखाई है।