नवरात्रि के त्यौहार का लोगों को बेसब्री से इंतजार होता है। नवरात्रि में गरबा और उसमें गरबा क्वीन फाल्गुनी पाठक के गाने सुनकर लोगों पैर अपने आप थिरकने लगते हैं और इस बार नवरात्री के अवसर पर गरबा क़्क़ीन अपने फैंस के लिए लेकर आ रहीं है वसालड़ी – एक ऐसा गाना जो आपको झूमने पर कर देगा मजबूर। विनोद भानुशाली द्वारा निर्मित इस गाने के लिए फाल्गुनी ने शैल हांडा के साथ टीम अप किया है। शैल ने इस गाने को कंपोज़ किया और फाल्गुनीके साथ मिलकर गाया है, और इसके बोल भोजक अशोक अंजाम ने लिखा है।
इस कलरफुल, वाइब्रेंट और एनर्जेटिक गरबा वीडियो को जिगर सोनी और सुहराद सोनी द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है, वीडियो संजय लोंधे द्वारा निर्देशित किया गया है।