पैनासोनिक ने क्वालकोम स्नैपड्रैगन पॉवर्ड पी85 एनएक्सटी लॉन्च किया

इंदौर,  अपने पोर्टफोलियो में एक और षक्तिषाली स्मार्टफोन जोड़ते हुए, अग्रणी डाइवर्सिफाईड टेक्नॉलॉजी कंपनी, पैनासोनिक ने अपना पी85 एनएक्सटी स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो 6999 रु. में उपलब्ध होगा। पी85 एनएक्सटी पैनासोनिक की षक्तिषाली पी-सीरीज़ में पेष किया गया है। इसमें एआई पॉवर्ड हब- आर्बो हब है, जिसके पैनासोनिक स्मार्टफोन के यूज़र्स एक ही प्लेटफॉर्म पर विभिन्न ऐप्स एवं सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। इसमें 4000 एमएएच की जबरदस्त बैटरी है और साथ ही ‘चार्जिंग बैंक’ फीचर है, जिसके द्वारा यह डिवाईस अन्य डिवाईसेस को चार्ज करने के लिए पॉवर स्रोत का काम कर सकती है।
इस ड्युअल सिम स्मार्टफोन में 2.5 डी कर्व्ड डिस्प्ले के साथ 12.7 सेमी (5’’) की एचडी स्क्रीन है। पी85 एनएक्सटी में टफ एवं डैमेज रज़िस्टैंट कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्षन है। इस हैंडसेट में 1.3 गीगाहटर््ज़ का क्वाडकोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 2 जीबी की रैम है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माईक्रो एसडी कार्ड द्वारा 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ओटीजी सपोर्ट आपके स्टोरेज के विकल्प बढ़ा देती है।