इन्दौर । मिलो की लिवाली से आलौच्य सप्ताह के दौरान दलहनों में चना व मसूर बाजार उछाल पर रहे। खाद्य तेलों में सुर्खी देखी गयी। तिलहनों में सरसो व सोयाबीन में मजबूती रही। किराना जिंसों में व्यापार अच्छा रहा।
किराना :- शनिवार को समाप्त हुए आलौच्य सप्ताह के दौरान स्थानीय सियागंज किराना बाजार में व्यापार अच्छा रहा। दीपावली के लिए त्यौहारी मॉंग अंतिम दौर में देखी गयी। शक्कर में लिवाली ठंडी पड़ने के साथ ही भावों में सुस्ती देखी गयी। शक्कर में बाजार 3660-3710 रू. प्रति क्विंटल पर आ गये। खोपरा गोला व बूरे में पूछपरख के चलते भावों में सुर्खी कायम रही। खोपरा गोला इस दौरान 160-195 रू. प्रति किलो पर मजबूत बना रहा। जीरा व सौंफ मसाला जिंसों में दीपावली बाद मॉंग निकलने की संभावना है, जिससे जीरा व सौंफ में बाजार तेजी के बनाये हुए है। फिलहाल जीरा राजस्थान 255-260 रू. प्रति किलो पर मजबूत देखा गया। सूखे मेवों में सप्ताह के दौरान बादाम मगज में मामूली लटक से बाजार 625-680 रू. प्रति किलो पर आ गये। वहीं काजू व तरबूज मगज में बाजार मजबूत देखे गये। नारियलों में आवकें सामान्य ही रही। त्यौहारी मॉंग अच्छी रहने से भावों में सुधार बना रहा। नारियल 120 भरती मालों में 1650-1700 रू. प्रति थैले पर आ गये।
तेल तिलहन :- समीक्षा सप्ताह के दौरान खाद्य तेलों व तिलहनों में व्यापार की मात्रा कम ही रही। आयातित मालों में बनी सुर्खी से सोया तेलों में बाजार तेजी के रहे। इस दौरान सींगदाना तेल इन्दौर लाइन पर 50-60 रू. प्रति 10 किलो टूटकर 1660-1680 से 1610-1630 रू. प्रति 10 किलो पर आ गये। वहीं सोया व कपास्या तेलों में बाजार 45-50 रू. प्रति 10 किलो तक तेजी बना गये। सोया तेल रिफाइंड मालों में 1230-1235 से बड़कर 1285-1290 रू. प्रति 10 किलो पर आ गयी। तिलहनों में सरसो व रायडा पूछपरख से सुर्खी बनाये रहे।
दाल दलहन :- आलौच्य सप्ताह के दौरान दाल दलहनों में व्यापार अच्छा रहा। चने में ताजा मॉंग से 50 रू. प्रति क्विंटल की तेजी आयी और चना सुधरकर 4900-4925 रू. प्रति क्विंटल पर आ गया। वहीं मसूर में सीमित आवकों के बीच बाजार 150-200 रू. प्रति क्विंटल तक उछल गया और मसूर में बाजार 6650-6700 रू. प्रति क्विंटल पर आ गये। उड़द व मूंग में लेवाली से बाजार मजबूती बनाये रहे। मूंग में बाजार अच्छे मालों में 7000-7400 रू. प्रति क्विंटल पर आ गये। तुअर में पूछपरख ठंडी रहने से भावों में 100 रू. प्रति क्विंटल का इजाफा रहा। तुअर में बाजार 6700-7300 रू. प्रति क्विंटल पर मजबूत देखे गये।