मुख्यमंत्री चौहान ने दी नागरिकों को दीप पर्व की बधाई

भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीपावली के पावन पर्व पर प्रदेश के नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि देवी महालक्ष्मी से प्रार्थना है कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि आए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि दीप पर्व जीवन में प्रसन्नता को बढ़ाने का अवसर है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उनका संकल्प है कि एक-एक क्षण प्रदेश के विकास के लिए लगाएंगे। पूरी क्षमता से कार्य करते हुए प्रदेश की सेवा में संलग्न रहेंगे। कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और समृद्ध एवं आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के लिए भरपूर प्रयास करेंगे। इन प्रयासों में जनता की भागीदारी आवश्यक है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि चीन या अन्य देशों में बनी सामग्री और पटाखों का उपयोग न करें। हमारे अपने कारीगरों के परिश्रम को सम्मान देते हुए स्वदेशी दीपक और मूर्तियाँ उपयोग में लाई जाएँ। मिट्टी के दिए जलाने से माटी शिल्पियों को भी मदद मिलती है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के नागरिकों की सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है।