भोपाल । नगर निगम, भोपाल द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु दीपावली पर पटाखों के हानिकारक कचरे को पृथक से एकत्र कर निष्पादन हेतु पीथमपुर भेजने की व्यवस्था की है। इस व्यवस्था के तहत निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने विशेष वाहनों के माध्यम से पटाखों के कचरे को सामान्य कचरे से अलग एकत्र कराने की व्यवस्था की और लगभग 2009 किलोग्राम हानिकारक कचरा एकत्र किया गया। निगम अमले ने पटाखों का कचरा अलग रखने हेतु नागरिकों को जागरूक किया था।
महापौर श्रीमती मालती राय द्वारा दिए गए निर्देशों एवं निगम आयुक्त श्री के.वी.एस.चौधरी के आदेश पर नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत-स्वस्थ्य भारत के तारतम्य में पर्यावरण संरक्षण व नागरिकों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत दीपावली पर पटाखों के कचरे को पृथक से एकत्र करने की व्यवस्था व्यापक पैमाने पर की गई और सभी क्षेत्रों में निगम के अमले ने पूरी सतर्कता और मुस्तैदी के साथ सामान्य कचरा व पटाखों का कचरा पृथक-पृथक एकत्र किया साथ ही सड़कों की सफाई में निकले कचरे से पटाखों का कचरा भी अलग किया और प्रत्येक जोन में तैनात विशेष वाहन के माध्यम से पटाखों का हानिकारक कचरा निष्पादन स्थल तक पहुंचाया जहां से कंटेनरों के माध्यम से यह कचरा पीथमपुर पहुंचाए जाने की व्यवस्था की गई है। निगम अमले ने मंगलवार को सामान्य कचरे के अलावा लगभग 2009 किलोग्राम पटाखों का हानिकारक कचरा एकत्र किया। निगम अमले को सामान्य कचरा एवं पटाखों के हानिकारक कचरे को पृथक-पृथक करने में नागरिकों ने भी सहयोग करते हुए पटाखों का कचरा अलग से कचरा एकत्र करने वालों को दिया। इसके अलावा सड़कों की सफाई के दौरान निकलने वाले पटाखों के कचरे को भी निगम अमले ने अलग से एकत्र कर उचित निष्पादन स्थल पर पहुंचाया।