घरों की सफाई के साथ-साथ विकारों और व्यर्थ विचारों से आत्मा की सफाई करें : ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी –

इन्दौर । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के ज्ञानशिखर ओमशान्ति भवन में दीपावली पर्व बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूरा परिसर सुंदर दीपकों, फूलों एवं रंगोली से सजाया गया। कार्यक्रम में इन्दौर जोन की क्षेत्रीय प्रशासिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने सभी को दीवाली की शुभकामनायें देते हुए कहा कि हमें घरों की सफाई के साथ साथ विकारों और व्यर्थ विचारों से अपनी आत्मा की सफाई करनी है। मन, बुद्धि और संस्कारों की भी सफाई करनी है। आत्मा का एक परमात्मा के संग के रंग में रंगकर आत्मा के ज्योति को अखण्ड़ जलाये रखना है। पुराने कर्मों के बही खाते समाप्त कर अपने अंदर दिव्यता लानी है। लक्ष्मी जी की अराधना कर उनके समान बनने का लक्ष्य रखना है अर्थात् देवी देवताओं के संस्कार भरने हैं सदा खुश रहकर सभी को खुशियों की सौगात बांटे।
ब्रह्माकुमारी अनिता दीदी, ब्रह्माकुमारी उषा दीदी, आस्था बहन, तथा दिल्ली शक्तिनगर से पधारी ब्रह्माकुमारी पद्मिनी बहन एवं रोशनी बहन ने अपनी शुभकामनायें दी। सभी भाई बहनों ने आत्म ज्योति जगने का यादगार दीप प्रज्जवलित किया। हिन्दू नववर्ष के शुभारंभ में केक कटिंग कर एक दूसरे को बधाईयां दी। कुमारी प्रज्ञा ने सूंदर नृत्य की प्रस्तुति दी।