40 हजार से अधिक भक्त ग्रहण करेंगे प्रसादी

इन्दौर । श्रीदास हनुमान बाबा एवं श्री जय सियाराम बाबा ट्रस्ट एवं भक्त मण्डल के तत्वावधान में पंचकुईया रोड़ स्थित श्रीदास हनुमान बगीची पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन बुधवार 26 अक्टूबर को शाम 6.30 बजे से रखा गया है। इस अन्नकूट महोत्सव में श्रीदास हनुमान बगीची के भक्तों के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में साधु-संत भी शामिल होंगे। वहीं शाम को महाआरती के आयोजन के पश्चात विशाल भजन संध्या का आयोजन भी होगा। इसके लिए ट्रस्ट पदाधिकारी एवं भक्तो द्वारा तैयारियों का दौर जारी है।
श्रीदास हनुमान बाबा एवं श्री जय सियाराम बाबा ट्रस्ट एवं भक्त मण्डल से जुड़े वीरेंद्र गुप्ता, कैलाश कुसमाकर एवं देवेंद्र पुजारी ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दास हनुमान बगीची में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन विशाल स्तर पर किया जा रहा है। इस अन्नकूट महोत्सव के लिए ट्रस्ट द्वारा एक माह से विशेष तैयारियां की जा रही है। वहीं सभी भक्तजनों को सोश्यल मीडिया एवं घर-घर पहुंचकर इसका निमंत्रण भी दिया जा रहा है। अन्नकूट महोत्सव में पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत सज्जा कर पुष्प बंगला भी बनाया जाएगा। वहीं अन्नकूट महोत्सव में इन्दौर सुप्रसिद्ध गायकों द्वारा भजनों की भी प्रस्तुति दी जाएगी। श्रीदास हनुमान बगीची पंचकुईया में होने वाले इस अन्नकूट महोत्सव में हनुमानजी का विशेष श्रृंगार कर शाम 6.30 बजे साधु-संतों एवं पुजारी के सान्निध्य में महाआरती भी की जाएगी। श्रीदास हनुमान बाबा एवं श्री जय सियाराम बाबा ट्रस्ट एवं भक्त मण्डल ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव 40 हजार से अधिक भक्त महाप्रसादी ग्रहण करेंगे। वहीं भोजन पांडाल में भक्त मण्डल द्वारा सामाजिक सरोकार के संदेश भी दिए जाऐंगे एवं सभी भक्तों से थाली में झूठन नहीं छोडऩे का आग्रह भी किया जाएगा। पंचकुईया स्थित दास हनुमान बगीची में अ होने वाले इस अन्नकूट महोत्सव 100 से अधिक लोगों की टीम व्यवस्थाएं संभालेगी साथ ही अन्नकूट में रामभाजी, पुड़ी, शुद्ध घी की नुकती, बेसन की चक्की, भजिए व रायता का भोग दासहनुमान को लगाया जाएगा। अन्नकुट महोत्सव के लिए सभी भक्तगणों की अलग-अलग समितियां बनाकर सभी को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। अन्नकूट महोत्सव के पूर्व दास बगीची में तैयारियों को लेकर भक्त मंडल ने बैठक भी की व व्यवस्थाएं भी देखी।