नई दिल्ली । केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी बैजयंत जय पांडा और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश आदेश गुप्ता ने आज प्रदेश कार्यालय में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि दिल्ली में बड़े-बड़े आश्वासन देने के बावजूद केजरीवाल सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है। इन मुद्दों में प्रदूषण की रोकथाम, आधारभूत सुविधाओं में सुधार की कमी और किए गए वायदे शामिल हैं।
श्री गोयल ने कहा कि समय आ गया है कि पिछले आठ साल से हो रहे भ्रष्टाचार की राजनीति को अब खत्म करने का और दिल्ली की जनता इस बार के निगम चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देने जा रही है। निगम चुनाव में भाजपा को जीत का ताज पहनाकर दिल्ली की जनता भ्रष्टाचारी केजरीवाल सरकार को सबक सिखाने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि आज प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है। केन्द्रीय सरकार ने केजरीवाल सरकार को दिल्ली के प्रदूषण से रोकथाम के लिए सहायता करने के लिए मशीनें भी भेजी लेकिन प्रचार-प्रसार करने वाली सरकार ने उसे भी बर्बाद कर दिया।
श्री गुप्ता ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती अनुराधा गुप्ता के साथ चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर पूजा अर्चना के उपरांत मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा निगम के चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है और आगामी चुनाव में जीतकर चौथी बार भाजपा निगम में आने वाली है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता केजरीवाल के भ्रष्टाचार और झूठे प्रचार से पूरी तरह से उब चुकी है और आने वाले समय में इसका जवाब भी वे देगी। आज दिल्ली की स्थिति बदतर हो गई है और अरविंद केजरीवाल साफ हवा के लिए गुजरात और हिमाचल के चुनावी पर्यटन में हैं।
श्री गुप्ता ने कहा कि भाजपा हमेशा से जनता के साथ जुड़कर काम करती रही है और यही कारण है कि दिल्ली की जनता के दिलों में भाजपा बसती है। 15000 पार्कों की रुपरेखा बदलने का काम भी भाजपा शासित नगर निगम ने अपने कार्यकाल के दौरान किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा कभी भी प्रचार आधारित राजनीति नहीं करती बल्कि वे हमेशा काम और विकास पर विश्वास करती है और यह हमने करके दिखाया भी है।
आज इस मौके पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता, जम्मू कश्मीर के सह प्रभारी आशीष सूद, राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला सहित प्रदेश के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।