गूगल अब 1टीबी क्लाउड स्पेस देगी

नई दिल्ली । गूगल कंपनी जल्द ही ‘वर्कस्पेस इंडिविजुअल’ यूजर्स के लिए नए फीचर्स लेकर आएगी। इसके अलावा सर्च इंजन कंपनी अब अपने यूजर्स के क्लाउड स्पेस को भी बढ़ाने वाली है। यह जानकारी स्वयं गूगल कंपनी ने दी है।
गूगल ने कहा है कि वह वर्कस्पेस इंडिविजुअल अकाउंट्स के लिए कंपनी क्लाउड स्टोरेज स्पेस 15जीबी से बढ़ाकर बजाय 1टीबी करने वाली है। स्टोरेज बढ़ने के साथ ही यूजर्स के पास अपना डाटा ऑनलाइन स्टोर करने और क्लाउड सर्विस पर काम करना और बेहतर हो जाएगा।ज्यादा स्टोरेज के अलावा कंपनी अपने सभी यूजर्स को ईमेल पर्सनलाइजेशन से जुड़े नए विकल्प भी देगी।
इस संबंध में गूगल ने अपनी एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि नया बदलाव रोलआउट होते ही सभी अकाउंट्स को अपने आप मौजूदा 15जीबी स्टोरेज से 1 टीबी पर अपने आप अपग्रेड कर दिया जाएगा।इस अपग्रेड के बाद यूजर्स की ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज समस्या दूर हो जाएगी।साथ ही इससे यूजर्स को अपना बिजनेस बढ़ाने में मदद मिलेगी और वे ज्यादा स्पेस होने पर अधिक डॉक्यूमेंट्स, डेटा और डिजिटल एसेट को मैनेज कर सकेंगे।स्पेस बढ़ने के बाद यूजर्स अपने अकाउंट से 100 से ज्यादा फाइल्स को स्टोर कर सकेंगे।इनमें पीडीएफ सीएडी फाइल्स इमेज और वीडियो शामिल हैं।बता दें कि यूजर्स को गूगल ड्राइव में सेव की गईं फाइल्स के लिए यूजर्स को मैलवेयर, स्पैम और रैंसमवेयर जैसे खतरों से बिल्ट-इन प्रोटेक्शन और सुरक्षा मिलती है।
साथ ही ड्राइव पर सेव किसी डॉक्यूमेंट को ओपेन या डाउनलोड करने की स्थिति में भी मैलवेयर का खतरा नहीं होता है।इतना ही नहीं गूगल ड्राइव को वेबसाइट के अलावा आप मोबाइल ऐप की मदद से स्मार्टफोन्स पर भी एक्सेस कर सकते हैं।बता दें गूगल वर्कस्पेस इंडिविजुअल उन ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जो छोटा बिजनेस करते हैं और अपना काम मैनेज करने के लिए गूगल अकाउंट की मदद लेते हैं।इससे यूजर्स को अपना बिजनेस बढ़ाने और उसे मैनेज करने में मदद मिलेगी।