आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर : दलविंदर, फैसल, चिराग क्वालीफाईंग राउंड के आखरी दौर में पहुंचे

इन्दौर । मध्यप्रदेश टेनिस संघ के तत्वावधान में आईटीएफ पुरुष 25 हजार डॉलर इनामी आईटीएफ वर्ल्ड टूर टेनिस प्रतियोगिता में चौथी वरीयता प्राप्त दलविंदर सिंह पांचवी सीड फैसल कमर, चिराग दुहान ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए क्वालीफाइंग राउंड के अंतिम दौर में प्रवेश किया।
इंदौर टेनिस क्लब में खेली जा रही इस अंतर्राष्ट्रीय टेनिस स्पर्धा के क्वालीफाइंग दौर के दूसरे दौर के मुकाबलों में चौथी वरीयता प्राप्त भारत के दलविंदर सिंह ने भारत के तुषार मदान को 7-6(3), 6-3 से पराजित किया। 5वी वरीयता प्राप्त भारत के फैसल कमर ने भारत के ही योगेश जयप्रकाश को 6-2, 2-0 से हराया । योगेश दूसरे सेट में मैच छोड़ दिया।
:: चिराग व रंजीत ने किया उलटफेर ::
क्वालीफाइंग दौर में ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहे हैं और उलटफेर भी हो रहे हैं भारत के चिराग दुहान ने नवी वरीयता प्राप्त कोरिया के जूनहुयन ली को 6-2, 6-4 से, भारत के ही रंजीत विराली ने 12वी वरीयता प्राप्त सूरज प्रबोध को 7-6, 4-6, 10-8 से , मनीष गणेश ने 11वी वरीयता प्राप्त यश चौरसिया को 4-6, 6-4, 10-5 से शिकस्त देकर क्वालिफाइंग राउंड के आखिरी दौर में जगह बनाई। अन्य मुकाबलों में छठी वरीयता प्राप्त भारत कुमारन ने निक्षेप रविकुमार को कड़े संघर्ष में 6-1, 6-7 (5), 10-5 से शिकस्त दी।
:: खेल मंत्री ने किया रंगारंग शुभारम्भ ::
प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में हुआ। मुख्य अतिथि श्रीमती सिंधिया ने रंगीन गुब्बारे छोड़ कर प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की। इस अवसर पर खेल निदेशक रवि गुप्ता, मध्य प्रदेश टेनिस संघ के अध्यक्ष अनिल महाजन, भारतीय टेनिस महासंघ के महासचिव अनिल धूपर, मुख्य रैफरी नितिन कनमवर उपस्थित थे। स्वागत टूर्नामेंट डायरेक्टर अर्जुन धूपर ने किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री अमिशी शुक्ला ने किया।