इन्दौर। म.प्र. ब्रिक्स मैन्यूफैक्चिरंग एसोसिएशन ने ऑल इंडिया ब्रिक्स एसोसिएशन के आव्हान पर गुरुवार, 10 नवम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान पर आयोजित देशभर के ईंट भट्टा संचालकों द्वारा जीएसटी की बढ़ी हुई दरों के विरोध में आयोजित धरना प्रदर्शन में भाग लेने का निर्णय लिया है। म.प्र., मालवांचल एवं इन्दौर के ईंट निर्माता भी इस धरना प्रदर्शन में भाग लेंगे।
एसो. के अध्यक्ष रमेश प्रजापति, संरक्षक मांगीलाल रेडवाल, उपाध्यक्ष अशोक मौर्य एवं कोषाध्यक्ष रमेश कश्यप की मौजूदगी में आज एसो. की कार्यकारिणी की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। पिछले दिनों दिल्ली में एसो. के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक तिवारी ने सभी प्रदेशों के अध्यक्षों की बैठक बुलाकर केन्द्र सरकार के ध्यानाकर्षण हेतु 10 नवम्बर को दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने का आव्हान किया था। भारत सरकार द्वारा ईंट पर जीएसटी की दर 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दी गई है, जबकि कोयले के रेट दोगुने हो गए हैं। प्रदूषण नियंत्रण विभाग भी नित नए प्रावधान लाकर ईंट भट्टा संचालकों को परेशान कर रहे हैं। इसके विरोध में 10 नवम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है, जिसमें मध्यप्रदेश सहित सभी राज्यों के ब्रिक्स निर्माताओँ के संगठन एवं ईंट निर्माता शामिल होंगे। इसके बावजूद यदि बढ़ी हुई जीएसटी की दर वापस नहीं ली गई तो ईंट निर्माता और कड़ा कदम उठाने को बाध्य होंगे, जिससे निर्माण कार्यों पर असर हुए बिना नहीं रहेगा। देशभर में ईंट भट्टा संचालकों ने अब निर्णायक कदम उठाने का मन बना लिया है।