“नीरा आर्य” पर फ़िल्म बनाने की घोषणा 

 फ्रीडम फाइटर नीरा आर्य पर अब एक बायोपिक बनाने जा रहे हैं निर्माता विशाल त्यागी। मटरगश्ती फिल्म्स के बैनर तले जल्द बनने जा रही फिल्म नीरा आर्य के लेखक अरमान सिंह ढिल्लों हैं।आजाद हिंद फौज में सिपाही नीरा आर्य ने नेताजी सुभाष चंद बोस की जान के दुश्मन बने अंग्रेज सरकार में सीआइडी इंस्पेक्टर अपने पति श्रीकांत जयरंजन को जान से मार डाला था। 

    यूपी के बागपत जिला के खेकड़ा में जन्मीं नीरा आर्य ने अपनी आत्मकथा “मेरा जीवन संघर्ष” लिखी थी, प्रोड्यूसर विशाल त्यागी उसी किताब पर आधारित सिनेमा बनाने जा रहे हैं। वह कहते हैं “हमने उस पुस्तक के राइट्स लिए हैं और हमारी फ़िल्म नीरा आर्य उसी किताब पर बेस्ड सिनेमा होगा। पब्लिशर से राइट्स लेकर इस किताब को हमने दोबारा छापा है। यह उनकी बायोपिक होगी। हमने उनके भतीजे से लेटर भी लिया है। फ़िल्म के निर्देशक और कलाकारो को लेकर जल्द घोषणा की जाएगी।”