इन्दौर । राष्ट्रीय मिर्गी दिवस पर आज गीता भवन ट्रस्ट द्वारा इन्दौर मिर्गी रोग विशेषज्ञ एसो. समिति एवं गीता भवन हॉस्पिटल के सहयोग से मिर्गी मरीजों के लिए विशेष शिविर एवं औषधि वितरण का आयोजन इन्दौर के पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्रा एवं गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष राम ऐरन की अध्यक्षता में किया गया।
प्रारंभ में इन्दौर मिर्गी रोग विशेषज्ञ एसो. समिति के अध्यक्ष डॉ. बसंत डाकवाले, सचिव डॉ. वी.वी. नाडकर्णी एवं गीता भवन अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. राकेश गौर ने गीता भवन अस्पताल द्वारा मिर्गी मरीजों के लिए प्रतिमाह आयोजित किए जाने वाले शिविर तथा अस्पताल के अन्य सेवा कार्यों का उल्लेख किया। डॉ. अर्चना वर्मा ने मिर्गी से जुड़ी भ्रांतियों एवं उन्हें दूर करने के प्रयासों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर गीता भवन अस्पताल के प्रशासक डॉ. मीतेश दुबे, नर्सिंग अधीक्षक मनोज त्रिपाठी एवं एच.आर. भूमिका दुबे ने मिर्गी के मरीजों का पंजीयन कर उन्हें निःशुल्क औषधि वितरण के साथ उनका मार्गदर्शन भी किया। गीता भवन ट्रस्ट के सेक्रेटरी रामविलास राठी एवं गीता भवन हास्पिटल के सेक्रेटरी दिनेश मित्तल ने मिर्गी मरीजों की सेवा के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए सभी चिकित्सकों का अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्रा ने मिर्गी मरीजों के प्रति समाज को अपना नजिरया बदलने और मिर्गी मरीजों के उपचार में विशेष महत्व देने का आग्रह किया। संचालन किया शशिकांत व्यास ने और आभार माना अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. राकेश गौर ने।