भोपाल। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022-23 की तैयारियों के संबंध में जोन क्रमांक 03 के अध्यक्ष देवेन्द्र भार्गव की अध्यक्षता व महापौर परिषद सदस्य मनोज राठौर की विशेष उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। विगत दिनों महापौर श्रीमती मालती राय ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022-23 के संबंध में जानकारी एवं निगम की तैयारियों संबंधी बैठक में भोपाल को स्वच्छता में नंबर 01 बनाने हेतु सभी जनप्रतिनिधियों से सक्रिय भूमिका का निर्वहन करने का आव्हान किया था। इसी तारतम्य में जोन क्रमांक 03 के अध्यक्ष देवेन्द्र भार्गव एवं महापौर परिषद सदस्य मनोज राठौर द्वारा जोन स्तर पर की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की और अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये। श्री भार्गव ने कहा कि स्वच्छता के साथ ही जल संरक्षण पर भी कार्य करना है उन्होंने वार्ड क्रमांक 12 में रहवासियों के सहयोग से प्रेमपुरा मंदिर से निकलने वाले पानी को वाटर हार्वेस्टिंग पद्धति के उपयोग से जल संरक्षण के प्रयास के संबंध में भी चर्चा की। इस अवसर पर कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण किट का वितरण भी किया गया। श्री भार्गव व राठौर ने रहवासी संघ के प्रतिनिधियों व जोनल अधिकारी, सहायक यंत्री (यांत्रिक व जलकार्य) तथा सहायक स्वास्थ्य अधिकारी व स्वास्थ्य अमले से स्वच्छता संवाद किया और अपने शहर भोपाल को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022-23 में नंबर 01 बनाने हेतु सक्रिय सहयोग करने का आव्हान किया व स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।