इन्दौर । संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देशन और अधिष्ठाता डॉ. संजय दीक्षित के नेतृत्व में महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय इन्दौर से संबंधित नेत्र चिकित्सालय स्कूल ऑफ एक्सीलेंस फॉर आई द्वारा सोमवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इन्दौर के साथ संयुक्त तत्वाधान में सिमरोल के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ग्रामीणों के लिए विश्व मधुमेह दिवस पर नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के स्कूल ऑफ एक्सीलेंस फॉर आई की रेटिना विशेषज्ञ डॉ. टीना अग्रवाल, कार्निया विशेषज्ञ डॉ. ऋषि गुप्ता, सीनियर रेजिडेंट शीतल मसकुले और उनके सहयोगियों ने आंखों के उपचार के लिए पहुंचे मरीजों की जांच की। इस मौके पर विशेष तौर पर मधुमेह की वजह से होने वाली आंखों की बीमारियां व आंख के पर्दे की जांच की गई।
शिविर के दौरान स्कूल ऑफ एक्सिलेंस के अधीक्षक एवं एमजीएम मेडिकल कॉलेज के अस्थिरोग विभाग के असिसटेंट प्रोफेसर और अस्थिरोग विशेषज्ञ सर्जन डॉ. डी.के. शर्मा ने स्पाईन एवं हडि्डयों एवं जोड़ों एवं स्पाईन से संबंधी रोगों के मरीजों को नि:शुल्क प्रारंभिक उपचार एवं उचित सलाह दी गई।
शिविर का उद्घाटन स्कूल ऑफ एक्सिलेंस के अधीक्षक डॉ. डी.के. शर्मा, आईआईटी इन्दौर के डॉ. नीरज शुक्ला, श्री ललित जैन की मौजूदगी में हुआ। शिविर समाप्ति तक नेत्र के 118 मरीजों की जांच कर उन्हें प्रारंभिक दवाएं और उचित परामर्श दिया गया।
चिकित्सा शिविर में स्कूल एमजीएम मेडिकल कॉलेज के अस्थिरोग विभाग के असिसटेंट प्रोफेसर एवं स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के अधीक्षक डॉ. डी.के. शर्मा, रेटीना विशेषज्ञ डॉ. टीना अग्रवाल, कार्निया विशेषज्ञ डॉ. ऋषि गुप्ता, सीनियर रेसिडेंट शीतल मसकुले एवं नर्सिंग स्टाफ मौजूद थे। शिविर की सफलता के लिए आईआईटी इन्दौर के रजिस्ट्रार एवं संचालक ने शिविर में मौजूद चिकित्सकों एवं स्टाफ द्वारा दी गई सेवाओं के प्रति उनका आभार व्यक्त किया।