मुंबई । एशियाई बाजारों में तेजी के बीच घरेलू शेयर बाजार में दोनों ही मानक सूचकांकों ने शुक्रवार को सकारात्मक शुरुआत की लेकिन शुरुआती लाभ जल्द ही गवां भी दिया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 179.28 अंक चढ़कर 61,929.88 पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर व्यापक एनएसई निफ्टी 50.7 अंक की बढ़त के साथ 18,394.60 पर आ गया। हालांकि बाद में दोनों ही मानक सूचकांकों ने शुरुआती लाभ गवां दिया और नुकसान में कारोबार करने लगे। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 48.91 अंक टूटकर 61,701.69 पर आ गया वहीं निफ्टी 20.25 अंक की गिरावट के साथ 18,323.65 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस, लार्सन एंड टूब्रो और भारतीय स्टेट बैंक लाभ पाने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, टाइटन, टेक महिंद्रा और भारती एयरटेल नुकसान में रहे। पिछले सत्र में तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 230.12 अंक टूटकर 61,750.60 पर बंद हुआ था। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 65.75 अंक की गिरावट के साथ 18,343.90 पर बंद हुआ था।
निवेशकों आज शुरुआत से ही एशियन पेंटस, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा कंज्युमर प्रोडक्ट, एचडीएफसी लाइफ और अडानी इंटरप्राइसेज जैसी कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाना शुरू कर दिया। लगातार खरीदारी से ये स्टॉक्स टॉप गेनर की सूची में आ गए। वहीं एमएंडएम, हीरो मोटोकार्प, टाइटन कंपनी, ओएनजीसी और नेस्ले इंडिया जैसी कंपनियों में शुरुआत से ही बिकवाली चल रही थी। ये स्टॉक्स टॉप लूजर की श्रेणी में कारोबार कर रहे थे। आज के कारोबार को अगर सेक्टरवार देखें तो आधे बंटे नजर आते हैं। इससे बाजार का कन्फ्यूजन साफ दिख रहा है। निफ्टी पीएसयू, मीडिया, बैंक जैसे सेक्टर में जहां एक फीसदी तक उछाल नजर आ रहा, वहीं निफ्टी ऑटो, एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स में 0.50 फीसदी की गिरावट दिख रही है। निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप भी उछाल पर कारोबार कर रहे थे। बाजार का वोलाटिलिटी इंडेक्स भी करीब 2 फीसदी नीचे आया है और निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।