सफलता के लिए कोई शार्ट रास्ता नहीं 

 भोपाल की एक और टैलेंटेड एक्ट्रेस बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो रही है।अस्पताल के निदेशक राजेश श्रीवास्तव और रजनी श्रीवास्तव की बेटी प्रतिष्ठा को प्रतिभा विरासत में नहीं मिली है।  भोपाल से ही थिएटर करने के बाद प्रतिष्ठा ने मुंबई का रुख किया और वो किंग यूनाइटेड डांस स्टूडियोज के साथ जुड़े बाद में वो टेरेंस लुईस के साथ भी जुड़ीं और टेरेंस के ग्रुप के साथ प्रतिष्ठा ने कई प्रोजेक्ट किये। 

     प्रतिष्ठा ने वेब सीरीज द बुक में लीड रोल किया और बेचारा वर्जिन में भी वो लीड रोल में ही नज़र आएँगी। प्रतिष्ठा ने कई वीडियो गानों में भी काम किया है, जिसमें मित्र दा सेन और एमिवे के साथ फैनक्स्यू किंग्सयूनाइटेड एमिवे शामिल हैं। इसके अलावा प्रतिष्ठा ने टीवी एपिसोड (क्राइम पेट्रोल, क्राइम अलर्ट, गुमरा, दास्तान- द रैपिंग मशीन, दास्तान, खो जाते न पल) में भी काम किया है।           प्रतिष्ठा कहती हैं कि सफलता पाने के लिए बहुत से कलाकार शार्ट रास्ता अपनाते हैं। मैं उन्हें सिर्फ यही कहना चाहूंगी कि बॉलीवुड में कोई शार्ट रास्ता नहीं हैं।