शहर की आर्ची लोहिया 6 वर्ष की है और उसने एक बड़े प्रोडक्शन द्वारा निर्मित एवं राज शांडिल्य (ड्रीम गर्ल मूवी फेम) द्वारा लिखित जनहित में जारी मूवी की है| जिसमें आर्ची ने मुख्य कलाकार नुसरत भरुचा , विजय राज , टीनू आनंद एवं परितोष त्रिपाठी के साथ काम किया है| यह फिल्म एक सामाजिक मुद्दे पर बनी है| फिल्मों में आर्ची सबसे छोटी कलाकार होने से सबकी चाहती बन गई थी| फिल्म में उसका नाम चवन्नी है| टीनू आनंद जी के साथ पहली बार मिलने पर जब आर्ची ने उनके पैर छुए तो वह आश्चर्य करते हुए बोले कि इंदौर वालों के संस्कार बहुत अच्छे हैं| फिल्म के मुख्य कलाकार नुसरत भरुचा जी के साथ भी आर्ची बहुत अच्छी घुल मिल गई थी और नुसरत जी अपने हाथों से ड्राई फ्रूट चॉकलेट खिलाती थी| विजय राज जी को भी बहुत दादा कहकर बुलाती थी| इससे पहले आर्ची ने अपने दीदी के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भी आजादी के अमृत महोत्सव पर अनाज की राखी भेजी थी फलस्वरूप प्रधानमंत्री मोदी जी ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए एक पत्र भेजा था जिसमें उन्होंने लिखा था आपकी इस अभिव्यक्ति ने उनको निरंतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया है एवं नई ऊर्जा से भर दिया है| आर्ची दीदी के साथ सामाजिक कार्य में भी सहयोग करती है| आर्ची बाल कलाकार होने के साथ-साथ पढ़ाई और खेलकूद में भी अव्वल है| आर्ची को अभी फिल्म एवं सीरियल और टीवी ऐड के ऑफर आ रहे हैं|