राहुल गॉंधी ने बुलेट पर सवार होकर इन्दौर शहर की सीमा प्रवेश किया –

:: राजवाड़ा की सभा में राहुल गॉंधी ने नोटबंदी जीएसटी और महंगाई जैसे मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरा ::
इन्दौर । मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी अलग-अलग रूप में नज़र आ रहे हैं। ओंकारेश्वर में उनका आध्यात्म‍िक रूप दिखा तो खंडवा में तीर-कमान के साथ आदिवासी रंग में नज़र आए। अब इन्दौर में रॉयल एनफील्ड बुलेट की सवारी करते देखे गए। शहर के हृदय स्थल राजवाड़ा पर हुई सभा में राहुल गॉंधी ने नोटबंदी जीएसटी और महंगाई जैसे मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरा।
मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज 5वॉं दिन है। रविवार को उनकी यात्रा सुबह 6 बजे महू से रवाना हुई जो करीब सुबह 9.45 बजे राऊ में अपने पहले पड़ाव पर पहुंची। यहां यात्रा लंच ब्रेक के लिए रुकी। इससे पहले राहुल ने मामाजी के ढाबे पर रुककर टी ब्रेक लिया था। राऊ पहुंचने पर कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी की अगुवाई में राहुल गॉंधी की भारत जोड़ो यात्रा का जोरदार स्वागत हुआ। राऊ से इन्दौर नगर की सीमा में प्रवेश के दौरान राहुल गॉंधी ने रॉयल एनफील्ड बुलेट की सवारी की। राहुल गांधी जब हेलमेट लगाकर बुलेट पर सवार हुए और तो बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं उनकी बुलेट के साथ दौड़ लगानी पड़ी। विधायक जीतू पटवारी भी उनके साथ दौड़ते नज़र आए।
इससे पहले ये यात्रा लंच ब्रेक बाद राऊ से चली है। राहुल गांधी मॉर्निंग में ग्रीन और रेड कार्पेट पर चले इसके बाद ब्लू कार्पेट पर चलते नजर आए। रविवार होने के कारण लोग कॉलोनियों से बाहर निकले और अभूतपूर्व उत्साह के बीच राहुल गांधी को देखने के लिए लोग कतार में खड़े नजर आए। इससे पहले आलीराजपुर से आई आदिवासियों की नृत्य टोली भी यात्रा में शामिल हुई। टोली में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष आदिवासी गीतों पर नृत्य करते हुए यात्रा में चले। 4 फीट की आयुषी मुकाती भी राहुल की यात्रा में शामिल हुई। इससे पहले महू के पिगडंबर गांव के पास राहुल गांधी ने दिव्यांग मनोहर को अपने पास बुलाया। वे करीब 5 मिनट तक मनोहर की व्हील चेयर खींचते हुए उनके साथ चले। इस दौरान उन्होंने मनोहर से चर्चा भी की।
:: राजवाड़ा पर नोटबंदी जीएसटी और महंगाई जैसे मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरा ::
मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के पांचवे दिन रविवार शाम को राहुल गांधी इंदौर के राजवाड़ा पहुंचे। राजवाड़ा पर सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने इन्दौर की जमकर तारीफ की। उन्होंने इंदौर शहर की साफ सफाई देखकर शहरवासियों के साथ ही सफाईकर्मचारियों की तारीफ की और उन्हें धन्यवाद दिया। इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा।
प्रदेश में पॉंचवें दिन राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन्दौर के हृदय स्थल राजबाड़ा पहुंची। राजवाड़ा चौक पर सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर से नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि जो काम चीन की सेना नहीं कर सकती है वो काम इन दोनों पॉलिसियों कर दिया है। उन्होंने कहा मैं चाहता हूं कि हिंदुस्तान का सबसे बड़ा एयरपोर्ट इन्दौर में हो और इन्दौर देश का लॉजिस्टिक हब बने। इसके पूर्व राहुल गॉंधी ने देवी अहिल्या के चित्र पर माल्यार्पण किया। मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दिग्विजय सिंह प्रदेश प्रभारी जे.पी. अग्रवाल के.सी. वेणुगोपाल और जयराम रमेश सहित कई नेता उपस्थ‍ित थे। राहुल गांधी ने इन्दौर में पुन: दोहराया कि छोटे व्यापारी और किसान ही रोजगार की रीढ़ की हड्‌डी होते हैं जो युवाओं को रोजगार देते हैं। सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी से छोटे व्यापारियों का कैश फ्लो खत्म कर एक तरह से उनका गला घोंट दिया। इन दोनों पॉलिसियों ने देश को कमजोर किया। नोटबंदी और जीएसटी से किसान का फायदा नहीं हुआ। इसका सिर्फ दो तीन लोगों को फायदा हुआ है। देश का सबसे बड़ा नुकसान नोटबंदी और जीएसटी ने किया है। जो काम चाइना की सेना नहीं कर सकती वो काम नोटबंदी और जीएसटी ने कर दिया।
राहुल गॉंधी ने कहा कि आज के हिंदुस्तान में इंजीनियर की पढ़ाई करने वाला डॉक्टर की पढ़ाई करने वाला युवा मजदूरी कर रहा है। देश के गरीबों की जेब से पैसा लेकर अरबपतियों के खातों में जा रहा है। उन्होने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश में आपकी चुनी हुई सरकार को गिराने के लिए भाजपा ने करोड़ों रुपए देकर विधायकों को खरीदा। राहुल गांधी ने महंगाई के मुद्दें पर केन्द्र की मोदी सरकार को कोसते हुए कहा कि यूपीए सरकार के समय गैस सिलेंडर का रेट 400 रुपए था आज रेट बताने के लिए तीसरे हाथ की जरूरत होती है। पेट्रोल का रेट 50 रुपए था आज 107 रुपए है।
:: स्वच्छता को लेकर इन्दौर की जनता को दी बधाई ::
राहुल गांधी ने कहा कि आज हमारी यात्रा इंदौर की सड़कों पर 8 घंटे चली। मैंने 8 घंटे चारों ओर देखा। मुझे यहां कोई कचरा दिखाई नहीं दिखाई दिया। इसके लिए इंदौर की जनता और सफाई कर्मचारियों को धन्यवाद। उन्होने कहा कि इन्दौर ने अपनी मोहब्बत अपनी शक्ति अपना प्यार इस यात्रा को दिया है। मैं चाहता हूं कि हिंदुस्तान का सबसे बड़ा एयरपोर्ट इंदौर में हो। यह देश का सबसे बड़ा लॉजिस्टिक हब बने।