राहुल गांधी साइकिल चलते दिखाई दिए
इंदौर । मध्यप्रदेश में ‘‘भारत जोड़ो यात्रा के छठवें दिन सैकड़ों पदयात्रियों का कारवां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में सूर्योदय के बाद इंदौर से उज्जैन की ओर बढ़ रहा है।सोमवार को यात्रा की शुरुआत इंदौर के बड़ा गणपति चौराहे से हुई। रास्ते में एक साइकिल सवार भी यात्रा में शामिल हुआ और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कुछ पलों के लिए पैदल यात्रा को विराम देकर उसकी साइकिल के पैडल मारते नजर आए। इंदौर के मशहूर शायर राहत इंदौरी के बेटे सतलज राहत भी यात्रा में शामिल हुए। सतलज ने बताया कि उन्होंने अपने दिवंगत पिता पर केंद्रित दो किताबें गांधी को पदयात्रा के दौरान भेंट कीं जिसमें राहत इंदौरी की आत्मकथा शामिल है।
कांग्रेस के घोषित कार्यक्रम के मुताबिक यात्रा चार दिसंबर को राजस्थान में दाखिल होने से पहले 12 दिन के भीतर मालवा-निमाड़ अंचल में 380 किलोमीटर का फासला तय करेगी। इस कृषि प्रधान अंचल में आदिवासियों की बड़ी आबादी रहती है।