चार दिसंबर को टंटया मामा के बलिदान दिवस पर इन्दौर आएंगे मुख्यमंत्री

इन्दौर । आगामी चार दिसंबर को क्रांति सूर्य टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पातालपानी और उसके पश्चात् इन्दौर आएंगे। कार्यक्रम में मालवा निमाड़ के समस्त वनवासी अंचल से जनजातीय बंधु उत्साह और श्रद्धापूर्वक शामिल होंगे। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के आमंत्रण पर आज रेसीडेंसी कोठी इन्दौर में विधायकगणों और जन प्रतिनिधियों ने तैयारियों पर चर्चा की। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा और कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने उन्हें कार्यक्रम की रूपरेखा और तैयारियों से अवगत कराया। बैठक में इन्दौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा महापौर पुष्यमित्र भार्गव विधायक महेन्द्र हार्डिया रमेश मेंदोला मालिनी गौड़ तथा डॉ. निशांत खरे आईडीए के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता गोपीकृष्ण नेमा राजेश सोनकर भी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री चौहान हेलीकाप्टर द्वारा लगभग 12 बजे पातालपानी पहुंचेंगे और शहीद टंट्या मामा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। यहाँ आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री चौहान पी.टी.एस. इन्दौर के हेलीपैड में लगभग एक बजे पहुंचेंगे और यहाँ से टंट्या मामा चौराहा जाएंगे। यहाँ टंट्या मामा की नव स्थापित प्रतिमा के लोकार्पण के पश्चात मुख्यमंत्री चौहान नेहरू स्टेडियम आएंगे और यहाँ आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद लगभग साढ़े 3 बजे इन्दौर से प्रस्थान करेंगे।
बैठक में पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र राजेश हिंगनकर महेश चंद्र जैन धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया आर.के. सिंह अमित तोलानी राजेश रघुवंशी राजेश व्यास अमरेंद्र सिंह एवं इन्दौर विकास प्राधिकरण के सीईओ आर.पी. अहिरवार एवं मध्यप्रदेश आईडीसी के रोहन सक्सेना भी उपस्थित थे।