श्रीनगर, 06 नवम्बर (वार्ता) 10 खिलाड़ी रह जाने के बावजूद गोवा के चर्चिल ब्रदर्स ने रियल कश्मीर एफसी को 12वीं हीरो आई लीग फुटबॉल चैंपियनशिप में मंगलवार को गोल रहित ड्रा पर रोक दिया।
श्रीनगर के टीआरसी मैदान पर आज इतिहास रचा गया और जम्मू-कश्मीर में पहली बार आई लीग का कोई मैच खेला गया।
दो बार के पूर्व चैंपियन चर्चिल के गोलकीपर जेम्स किथन को पहले हाफ से ठीक पहले बाहर भेज दिया गया। चर्चिल की टीम इसके बाद 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने के लिए मजबूर हो गयी लेकिन उसने रियल कश्मीर को इस मौके का फायदा नहीं उठाने दिया।
स्कॉटलैंड के कोच डेविड रॉबर्ट्सन को इस बात का जरूर अफ़सोस हुआ होगा कि उनकी टीम रियल कश्मीर इस मुकाबले को जीतने का सुनहरा मौका गंवा बैठी। रियल कश्मीर ने इससे पहले अपने बाहरी मैच में गत चैंपियन मिनर्वा पंजाब को हराया था।
चर्चिल के तीन ड्रा के बाद तीन अंक हो गए हैं जबकि रियल कश्मीर के दो मैचों के बाद चार अंक हो गए हैं। रियल कश्मीर अब 11 नवम्बर को नेरोका एफसी की मेजबानी करेगी।
राज
वार्ता