नई दिल्ली। वैश्विक और भारतीय वायदा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी के भाव लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव शुरुआती कारोबार में 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं वायदा बाजार में चांदी 0.41 फीसदी लुढ़की है। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 0.45 फीसदी तेजी के साथ और चांदी 1.59 फीसदी बढ़कर बंद हुई थी। सोमवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:20 बजे तक कल के बंद भाव से 170 रुपए गिरकर 54125 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। सोमवार को शुरुआत में सोने का भाव 54109 रुपए पर खुला था। एक बार भाव 54149 रुपए पर चला गया. लेकिन जल्द ही गिरकर 54125 रुपए हो गया। शुक्रवार को सोने का भाव 244 रुपए की तेजी के साथ 54295 रुपए पर बंद हुआ था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी में भी गिरावट आई है। चांदी का भाव कल के बंद भाव से 277 रुपए गिरकर 67761 रुपए पर कारोबार कर रहा था। चांदी की कीमत 67490 रुपए पर खुली थी। खुलते ही एक बार भाव 67805 रुपए तक चला गया लेकिन थोड़ी देर बाद यह गिरकर 67761 रुपए हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का वायदा भाव 1069 रुपए उछलकर 68103 रुपए पर बंद हुआ था।