इन्दौर । सर्वधर्म सदभाव एवं समरसता के पक्षधर राष्ट्रसंत ललितप्रभ सागर म.सा. एवं शांतिप्रिय सागर म.सा. आगामी 27 दिसम्बर को रायपुर से लगभग 700 किलोमीटर की पदयात्रा कर इन्दौर पधारेंगे। वे यहां 30 दिसम्बर से 1 जनवरी तक रेसकोर्स रोड स्थित अभय प्रशाल पर प्रतिदिन सुबह 9 से 10.30 बजे तक अपने प्रवचनों की अमृत वर्षा करेंगे।
आध्यात्मिक प्रवचन समिति के तत्वावधान में हो रहे इस आयोजन की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। प्रवचन समिति के कांतिलाल बम सुजान चौपड़ा रोहित मूणत एवं दिनेश डोसी ने बताया कि संतद्वय के पावन सानिध्य में दो चातुर्मास दशहरा मैदान पर एवं एक प्रवचनमाला रवीन्द्र नाट्य गृह में इसी वर्ष आयोजित की जा चुकी है। अब वे रायपुर से 700 किलोमीटर का विहार कर 27 दिसम्बर को इन्दौर पधारेंगे और यहां 30 दिसम्बर से 1 जनवरी तक रेसकोर्स रोड स्थित खेल प्रशाल पर अपने प्रवचनों की अमृत वर्षा करेंगे। उनकी प्रभावी प्रवचन शैली एवं धर्म-संस्कृति के प्रति उनके प्रेरक विचारों एवं संदेशों का लाभ हर जगह सभी धर्मों के प्रबुद्ध नागरिक मंत्रमुग्ध होकर उठाते हैं। उनके द्वारा लिखी गई पुस्तकें देश के लाखों परिवारों में लोकिप्रय बनी हुई है। वे घर-परिवार और मानवीय रिश्तों को मजबूत बनाने की प्रेरणा देने के विशेषज्ञ संत माने जाते हैं। प्रवचन माला के पश्चात संतद्वय इन्दौर से राजस्थान के जोधपुर शहर की ओर विहार करेंगे।