सेंट पॉल स्कूल के विद्यार्थी मिले इस बार परिजनों के साथ

इंदौर । स्थानीय सेंट पॉल स्कूल में सन् १९६३ से २०२२ के पास-आऊट विद्यार्थियों ने एकत्रित होकर फेमस हॉटडॉग खाकर जश्न की शुरुआत की और बचपन की यादें साझा की।
सुबह १० बजे से दोपहर २ बजे तक चलने वाले इस आयोजन के मुख्य अतिथि स्कूल प्रिंसिपल सीबी जोसेफ़ एवं विशेष अतिथि एस.एन. पंचोली थे। इस कार्यक्रम की ख़ूबी यह रही कि देश-विदेश से पधारे पूर्व छात्र अपने परिवारों के साथ गीतों की लय पर भावविभोर होकर थिरके। गायक प्रबुद्ध कोठारी विक्रांत भावसार बद्री कुलकर्णी प्रमोद डफरिया मनोज जैन डॉ. मिलिन्द शाह डॉ. हेमन्त मण्डोवरा और अन्य फ़नकारों ने अपनी मधुर गायकी से उपस्थित श्रोताओं को बाँधे रखा। बम्पर तम्बोला का सफल संचालन विश्वजीतसिंह जुनेजा एवं एन डी गुप्ता ने किया। शहर के अनेकानेक नामचीन व्यवसायियों जिन्होंने सेंट पॉल स्कूल से ही तालिम हासिल की है ने कई बेशकीमती तोहफे प्रायोजित किये। पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने एवं उसे मुकम्मल बनाने में ललित दुबे यश टोंग्या विनोद अग्रवाल निहार दलाल दिनेश रावत राजेश फ्रांसिस ज़फ़र शेख़ परेश कामदार अविनाश शास्त्री संजय शर्मा एवं अन्य साथियों ने महती भूमिका निभाई। अंत में परिसर में मौजूद परिजनों ने लज़ीज़ भोजन का लुत्फ़ भी उठाया। कार्यक्रम के सूत्रधार सेंट पॉल स्कूल के पूर्व विद्यार्थी अरविंद जैन ’रंजन’ रहे। अंत में आभार प्रदर्शन मुकेश कोठारी ने किया।