इन्दौर । सकल पंच राठौर समाज द्वारा आयोजित 4 दिवसीय सामाजिक धार्मिक एवं मातृ शक्ति सम्मेलन का आयोजन 25 से 28 दिसंबर तक समाजवादी इंदिरा नगर स्थित राठौर विद्या निकेतन एवं गुमाश्ता नगर स्थित दस्तूर गार्डन में आयोजित किया जाएगा। महोत्सव के तहत समाज के वरिष्ठों द्वारा घर-घर पहुँच निमंत्रण ओर आमंत्रण का दौर जारी है। कार्यकताओं के साथ-साथ समाज के संरक्षक भी इस आयोजन में भागीदारी कर रहे है।
सकल पंच राठौर समाज मीडिया प्रभारी अमित बोड़ाने ने बताया कि कोरोना के दो वर्ष बाद समाज का यह अन्नकूट महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष समाज की महिलाओं बच्चों एवं युवतियों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है। जिसमे विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा। सकल पंच राठौर समाज अध्यक्ष मनोज राठौर एवं सकल पंच राठौर समाज पिंजारा बाखल निर्माण समिति अध्यक्ष ललीत राठौर विजय राठौर पंकज राठौर मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर राठौर युवा संगठन अध्यक्ष चेतन राठौर एवं संयोजक प्रेम राठौर ने बताया कि 4 दिवसीय महोत्सव की शुरुआत रविवार 25 दिसम्बर को शाम 5 बजे समाजवादी इंदिरा नगर स्थित राठौर विद्या निकेतन से होगी। जिसमें समाज के प्रतिभावान बच्चे अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। वहीं सोमवार 26 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे से युवतियों के लिए रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें युवतियां रंगो के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाएंगी। वहीं प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
महिला मंडल अध्यक्ष भावना गेहलोत एवं युवती संगठन अध्यक्ष ऐश्वर्या राठौर ने बताया कि 4 दिवसीय महोत्सव के तीसरे दिन समाज की महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मातृ शक्ति सम्मेलन का आयोजन मंगलवार 27 दिसम्बर को शाम 5 बजे से किया जाएगा। जिसमे देश समाज व युवक-युवतियों में फैल रही विसंगतियों से अवगत कराकर उन्हें जागरूक किया जाएगा। महोत्सव का मुख्य उत्सव बुधवार 28 दिसम्बर को गुमाश्ता नगर स्थित दस्तूर गार्डन में शाम 5 बजे से आयोजित किया जाएगा। जिसमे श्रीनाथ जी को छप्पन भोग समर्पित किये जायेंगे। वहीं इस दौरान भजन संध्या भी होगी। कार्यक्रम में समाज बंधुओं को थाली में झूठन नही छोड़ने सहित सामाजिक सरोकार के संदेश भी दिए जाएंगे। इसी दिन पिंजारा बाखल स्थित श्रीराम मंदिर में फूल बंगला छप्पन भोग एवं महाआरती भी की जाएगी। जिसमें हजारों समाज बंधु शामिल होंगे। महोत्सव के तहत अलग-अलग समितियों का गठन भी किया जा चुका हैं कार्यक्रम में सभी संरक्षक पूर्व अध्यक्ष प्रबंध कार्यकारिणी महिला मंडल युवा संगठन युवती संगठन तैयारियों में जुटे हुए हैं।