इलेक्‍ट्रि‍क वाहनों के लिए पर्यटन स्थलों पर बनेंगे चार्जिग स्टेशन

योजना में 51 पर्यटन स्थलों को किया गया शामिल
भोपाल । इलेक्‍ट्रि‍क वाहनों के लिए प्रदेश के 51 पर्यटन स्थलों पर चार्जिग स्टेशन बनाए जाएंगे। पर्यटकों की सुविधा के लिए मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम बैटरी चलित वाहनों के लिए चार्जिग स्टेशन की सुविधा उपलब्ध कराएगा। इससे उन पर्यटकों को सुविधा मिलेगी जो बैटरी चलित वाहन चलाते हैं। पर्यटन निगम ने निजी कंपनियों से रिक्वेस्ट आफ प्रपोजल मांगे हैं। निजी कंपनी को दस साल तक स्टेशन का संचालन करना होगा। 27 दिसंबर 2022 को बिड खोली जाएगी। जबलपुर उज्जैन और मंदसौर जिले सहित प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर चार्जिग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। वहीं मुंबई के मध्यलोक भवन में भी चार्जिग की सुविधा मिलेगी। जिन स्थलों पर ई- चार्जिग स्टेशन बनेंगे उनमें जबलपुर में होटल कल्चुरी भेड़ाघाट स्थित एमपीटी मार्बल कैफे बरगी रोड स्थित खमरिया में एमपीटी मजकल रिसोर्ट एण्ड वाटर स्पोर्ट मांडव में मालवा रिसोर्ट माण्डू और मालवा रिट्रीट उज्जैन में एंड पीटी क्षिप्रा रेसीडेंसी एमपीटी उज्जैनी एवं होटल अवंतिका मंदसौर में यशोधर्मन हाईवे ट्रीट ओंकारेश्वर के सैलानी में सैलानी आईलैंड रिसोर्ट एवं टेंपल व्यू ओंकारेश्वर मुंबई के मध्यलोक भवन खंडवा में हनुवंतिया रिसोर्ट गांधी सागर डेम के पास हिंगलाज रिसोर्ट झाबुआ में मोटल झाबुआ महेश्वर में नर्मदा रिसोर्ट पेंच में किपलिंग कोर्ट अनूपपुर में होली डे होम्स अमरकंटक बांधवगढ़ में व्हाईट टाइगर फारेस्ट रिसोर्ट कान्हा में एमपीटी जंगल रिसोर्ट सरही मोचा में बघीरा जंगल रिसोर्ट कान्हा सफारी लाज पचमढ़ी में होटल अमलतास चंपक बंग्लोव होटल देवदारु बंग्लोव एमपीटी ग्लेन व्यू एमपीटी हाईलैंड एमपीटी राक एंड मेनोर होटल कर्णीकर बंग्लोव एमपीटी नीलांबर काटेजेस तथा सतपुड़ा रिट्रीट तवानगर में तवा रिसोर्ट सतना में एमपीटी होटल भरहुत खजुराहो में एमपीटी होटल झंकार पन्ना में जंगल कैंप मंडला खजुराहो में एमपीटी होटल झंकार कुटनी डेम के पास स्थित कुटनी आईलैंड रिसोर्ट एमपीटी होटल पायल तथा एमपीटी सुरबहार मैहर रीवा में विंध्या रिट्रीट ओरछा में होटल शीश महल तथा होटल बेतवा शिवपुरी में होटल टूरिस्ट विलेज ग्वालियर में होटल तानसेन रेसीडेंसी तथा बोट क्लब तिगरा मढ़ई में बायसन रिसोर्ट परसिली में एमपीटी परसिली रिसोर्ट एवं चोरल में चोरल रिसोर्ट में चित्रकूट में मंदाकिनी रिसोर्ट एवं एमपीटी टूरिस्ट बंग्लोव चंदेरी में किला कोठी तथा ताना बाना चार्जिग स्टेशन बनेंगे।