खेलो इंडिया की प्रतियोगिताएं 30 जनवरी से होंगी प्रारंभ –

:: इन्दौर में 6 खेलों की होंगी प्रतियोगिताएं ::
:: संभागायुक्त शर्मा ने तैयारियों की समीक्षा की ::
इन्दौर । खेलो को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित खेलो इंडिया प्रतियोगिताएं इन्दौर में 30 जनवरी से प्रारंभ होंगी। इसके तहत इन्दौर में 6 खेलो की प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। इस आयोजन के लिए व्यापक तैयारियां जारी है। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आज यहां संपन्न बैठक में तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की।
इस बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी अपर कलेक्टर अजयदेव शर्मा इन्दौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम प्रकाश अहिरवार जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सुश्री रीना चौहान सहित आयोजन की व्यवस्थाओं से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि इन्दौर में 6 खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें टेबल टेनिस बास्केट बॉल फुटबाल कबड्डी लॉन टेनिस तथा वेट वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिताएं शामिल है। बताया गया कि इन्दौर में 30 जनवरी से 03 फरवरी तक टेबल टेनिस की प्रतियोगिता अभय प्रशाल में होंगी। इसी तरह 31 जनवरी से 04 फरवरी तक बॉस्केटबाल काम्लेक्स में बॉस्केटबाल की 01 फरवरी से 10 फरवरी तक एमरॉल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल में फुटबॉल (पुरूष) 05 फरवरी से 09 फरवरी तक अभय प्रशाल में कबड्डी की 06 फरवरी से 10 फरवरी तक इन्दौर टेनिस क्लब में लॉन टेनिस की तथा 06 फरवरी से 09 फरवरी तक बॉस्केटबाल में वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इस आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए समितियों का गठन किया गया है। प्रत्येक समिति के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इन समितियों को विभिन्न दायित्व सौंपे गए हैं। बैठक में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आयोजन से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी तैयारियां निर्धारित समय के पहले पूरी की जाए। सभी अधिकारी निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप व्यवस्थाओं को अंतिम रूप प्रदान करें। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने खिलाड़ियों के आगमन उनके ठहरने भोजन परिवहन आदि व्यवस्थाओं की समीक्षा की।