*मास्टर दीनानाथ के 122वी जयंती पर स्वरकोकिला दिवंगत लता दीदी पर बनाया गया अलौकिक गीत ‘ विश्वस्वरमाउली’ होगा रिलीज ! पंडित हरि प्रसाद चौरसिया,उषा मंगेशकर और हृदयनाथ मंगेशकर के हाथों होगा ये उद्धापन !* भावगंधर्व मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की जयंती हमेशा से मंगेशकर परिवार के लिए बहुत अनमोल रही हैं और इस दिन को यादगार बनाने की प्रथा मंगेशकर कुलीन में कई सालों से चली आ रही हैं ।
इस बार भी मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की 122वीं जयंती के अवसर पर कवि डॉ. दीपक वज़े द्वारा रचित हृदयनाथ मंगेशकर के आशीर्वाद और मार्गदर्शन से रचित स्वरकोकिला लता मंगेशकर पर एक गीत *विश्वस्वरमाउली* का विमोचन पंडित हरिप्रसाद चौरसिया ,उषा मंगेशकर और हृदयनाथ मंगेशकर के हाथों किया जाएगा ।