भावना  निभाएंगी ‘कंचन बुआ’ का  किरदार!

भावना बलसावर शो ‘मेरे सास भूत है’ में नज़र आएंगी। इस शो का निर्माण फिल्म फार्म प्रोडक्शन के बैनर तले किया जाएगा। भावना शो में विभव रॉय की बुआ ‘कंचन’ का किरदार निभाएंगी जो एक बहुत ही अलग किरदार हैं, जिसे देखना दर्शकों के लिए इंटरेस्टिंग होगा। इस शो के लिए हामी भरने और अपने किरदार को लेकर भावना ने की खुलकर बात।भावना बताती हैं, ‘मैं स्टार भारत के नए शो ‘मेरी सास भूत है’ का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं। सबसे पहले इस शो की सबसे महत्वपूर्ण बात जो मुझे आकर्षित करती है, जो है इसका शीर्षक जिससे मेरे तुरंत मेरे होठों पर मुस्कान ला दी।