नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को कहा पलटनाथ

भोपाल । भाजपा और कांग्रेस के आमने-सामने आने से मध्यप्रदेश की सियासत फिर गरमा गई। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को पलटनाथ कहकर संबोधित किया। दरअसल कमलनाथ ने मंगलवार को अपने पुराने बयान से किनारा करते हुए कहा- हनीट्रैप की सीडी और पेन ड्राइव मेरे पास नहीं है। पुलिस अफसरों ने मुझे लैपटॉप में दिखाया था।
कमलनाथ के इसी बयान पर भोपाल में पत्रकारों से चर्चा करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा- पलटनाथ देखा है। एक हफ्ते के अंदर दूसरा बयान है। पलटनाथ को पूरा प्रदेश जानता है। किसानों के दो लाख के कर्ज माफ करने के बयान से पलटे नौजवानों से बेरोजगारी भत्ते देने को लेकर पलटे पेट्रोल-डीजल का दाम कम करने वाले बयान पर पलटे कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने वाले बयान से पलट गए। कौन सी नई बात है पलटनाथ जी।
गृहमंत्री के इस बयान पर कमलनाथ ने कहा- मैं कोई बयान से नहीं पलटा। मैंने पहले भी कहा था कि मुझे पुलिस के अधिकारियों ने सीडी दिखाई थी। तब मैंने कहा था कि इसकी जांच करो। सीडी मेरे पास नहीं हैं। मैं सीडी कोई जेब में रखकर थोड़े घूम रहा हूं। कमलनाथ ने टिकट के लिए चक्कर लगा रहे पार्टी नेताओं को भी बड़ी वॉर्निंग दी।
कमलनाथ पीसीसी में पूर्व अधिकारी-कर्मचारियों के सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे। नाराज भाजपा नेताओं को जोडऩे पर उन्होंने कहा- मुझसे तो शिवराज सिंह चौहान भी बात करते हैं। उन्होंने कांग्रेस के कार्यक्रमों से अजय सिंह की दूरी और कांग्रेस की ओर से सीएम फेस पर भी बात की।