अनुपमा ने बिखेरा आवाज़ का जादू

अनुपमा चक्रवर्ती श्रीवास्तव एक जानी मानी गायिका है।      हाल ही में रिलीज हुई हुमा कुरैशी और राजकुमार राव अभिनीत फिल्म ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ में इनके दो गाने हैं जिसमें ‘ये एक जिंदगी’ श्रोताओं का पसंदीदा गीत बन गया है। सोशल मीडिया में यह गाना ट्रेंड कर रहा है।

अनुपमा चक्रवर्ती श्रीवास्तव बनारस की पृष्टभूमि से है और बचपन से गीत-संगीत के प्रति उनका विशेष आकर्षण रहा है। विद्यालय और स्नातक की शिक्षा में उनका एक विषय गीत संगीत भी था। उन्होंने संगीत की शिक्षा भी ली हैं। प्रारम्भ में बनारस के लगभग सभी रेडियो में अनुपमा का ही गीत बजता था। बाद में मुम्बई आकर इन्होंने अपनी गायकी को शिखर तक पहुंचाया। आशा भोंसले ने जिन उस्ताद से गायकी की शिक्षा ली उन्ही शिक्षक गुरु गोविंद प्रसाद जयपुर वाले से गायकी के गुर उन्होंने सीखे। उसके बाद उनके पुत्र भवदीप जयपुर वाले से भी गायन ज्ञान की शिक्षा अनुपमा ने ली।