‘ध्रुव तारा’, फैमिली रोमांस ड्रामा है जिसमें ध्रुव और तारा की यात्रा दिखाई जाएगी। यह शो टेलीविजन पर एक अनदेखी प्रेम कहानी के साथ दर्शकों को कुछ अलग दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है। तारा 17वीं सदी की एक राजकुमारी है जो समय के कालखंड से विरुद्ध चलती है और वर्तमान समय में पहुँच जाती है, जहाँ उसकी मुलाक़ात ध्रुव से होती है।
शो में ध्रुव और तारा के रूप में ईशान धवन और रिया शर्मा मुख्य भूमिकायें निभाने जा रहे हैं। इसके साथ ही नारायणी शास्त्री भी उनके साथ जुड़ रही हैं। वे राजकुमारी तारा की माँ, रानी कनुप्रिया की भूमिका में नजर आयेंगी। वह शालीनता, बहादुरी और विवेकशीलता के साथ जीवन बिताती है। उन्हें अपने परिवार से प्यार है और वह एक कर्तव्यनिष्ठ पत्नी तथा माँ है।