शिमला । हिमाचल प्रदेश में अगले 6 दिन तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुमान के अनुसार प्रदेश में 26 जनवरी तक मौसम खराब बना रहने के आसार हैं। हालांकि 21 और 22 जनवरी को निचले और मैदानी भागों में मौसम साफ रहने की संभावना है। लेकिन दूसरे इलाकों में मौसम खराब रहेगा। 24 जनवरी के लिए मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि निचले और मैदानी भागों के लिए 23 और 24 जनवरी को ओलावृष्टि-अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
शुक्रवार को सुबह बर्फबारी के बाद प्रदेश के आठ जिलों की चोटियां बर्फ से लद गईं। राजधानी शिमला में बारिश के साथ बर्फबारी हुई। प्रदेश में बर्फबारी से तीन एनएच और 380 सड़कें बंद हो गई हैं। 109 बिजली ट्रांसफार्मर और 19 पेयजल योजनाएं ठप हैं। कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट छा गया है। मंडी जिले में 147 लाहौल-स्पीति जिले में 106 चंबा जिले में 3 किन्नौर जिले में 28 कुल्लू में 22 शिमला जिले के डोडरा क्वार सब डिवीजन में 24 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं।
हिमाचल में जहां पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली वहीं मैदानी इलाकों में भी काफी बारिश देखने को मिली। मंडी शिमला कुल्लू बिलासपुर सहित कई जिलों में शुक्रवार को दिनभर बारिश होती रही। इससे मौसम काफी ठंडा हो गया। हालांकि बारिश की वजह से फसलों को काफी फायदा होगा। क्योंकि काफी दिनों बाद पानी गिरा है।
डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा पिछले 18 घंटे से ऊंचे क्षेत्रों में लगातार भारी बर्फबारी हो रही है जिसके चलते कुल्लू जिला में 2 नेशनल हाईवे पर यातायात बंद है। मनाली से आगे नेशनल हाईवे 3 अटल टनल रोहतांग के लिए यातायात बंद है। इसी तरह नेशनल हाईवे 305 औट लुहरी पर जलोड़ी दर्रे पर भारी बर्फबारी के कारण यातायात बंद है। ग्रामीण क्षेत्रों में 45 से अधिक सड़कों पर आवाजाही प्रभावित हुई है और 25 से अधिक बिजली के ट्रांसफार्मर कुछ पेयजल योजनाओं की सप्लाई पर असर पड़ा है।
भारी बर्फबारी के चलते बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को एडवाइजरी जारी की गई है कि वह मौसम मिजाज को देखते हुए अनावश्यक आवाजाही न करें। उन्होंने कहा विभागीय अधिकारियों को यातायात पेयजल और बिजली सप्लाई बहाल करने के लिए उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं।
लंबे अंतराल के बाद अप्पर धर्मशाला के पर्यटन क्षेत्र त्रियूंड नड्डी सतोवरी गलू धर्मकोट करेरी समेत कई स्थानों पर मौसम मेहरबान रहा। यहां पर बर्फबारी के चलते इस स्थानीय पर्यटन कारोबारी खुश हो गए हैं। वहीं जो पर्यटक हाल ही में क्रिसमिस और और नए साल पर अप्पर धर्मशाला से मायूस होकर लौटे थे वही पर्यटक एक बार फिर से इस क्षेत्र का रुख करने लगे हैं। उधर लाहौल जिला और आधा दर्जन क्षेत्र अलग-थलग पड़ गए हैं। अटल टनल रोहतांग बंद होने से लाहौल जिले का कुल्लू मुख्यालय से संपर्क कट गया है।